India T20 World Cup Squad: टीम इंडिया के सेलेक्शन में इस खिलाड़ी के साथ हुई बड़ी चोट, 31 की औसत, 159 की स्ट्राइक रेट फिर भी ड्रॉप

India T20 World Cup Squad: टीम इंडिया के सेलेक्शन में इस खिलाड़ी के साथ हुई बड़ी चोट, 31 की औसत, 159 की स्ट्राइक रेट फिर भी ड्रॉप
जितेश शर्मा ने एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी की थी. (Photo: Getty)

Story Highlights:

जितेश शर्मा ने एशिया कप के जरिए फिर से भारतीय टीम में वापसी की.

जितेश शर्मा ने को वापसी के बाद सात मैच खेलने को मिले.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं मिल पाई और उन्हें बाहर कर दिया गया. उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया. इस बल्लेबाज ने एशिया कप 2025 के जरिए टीम इंडिया में वापसी की थी लेकिन सात मैच खेलने के बाद उन्हें फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इन मुकाबलों में जितेश को ज्यादा कुछ करने को मिला भी नहीं और उनका प्रदर्शन खराब भी नहीं रहा. लेकिन इशान किशन के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ा.

जितेश को आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद फिनिशर की भूमिका में टीम इंडिया में चुना गया था. उन्हें सबसे पहले एशिया कप की स्क्वॉड में रखा गया मगर वहां खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाया गया जहां तीन मुकाबले खेले और इनमें से दो में खेले. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैच में वे खेले जिनमें से एक में बैटिंग नहीं आई और एक में एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली. 

जितेश शर्मा ने भारतीय टीम में वापसी के बाद क्या कहा

 

जितेश ने वापसी के बाद सात टी20 भारत के लिए खेले और इनमें से चार में बल्लेबाजी की जहां पर उन्होंने नाबाद 22, 3, नाबाद 10 और 27 रन के स्कोर बनाए. इस दौरान उनकी औसत 31 की रही तो स्ट्राइक रेट 158.97 की रही.

जितेश शर्मा को ड्रॉप करने पर अगरकर ने क्या कहा

 

जितेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. टीम में कीपर बल्लेबाज की जरूरत टॉप ऑर्डर में थी. इस वजह से उन्हें बाहर किया गया और इशान किशन को लिया गया. यह रणनीतिक फैसला है.