शुभमन गिल को क्यों किया गया टीम से बाहर? इशान किशन को कैसे मिली एंट्री, सूर्यकुमार ने दिए सभी जवाब

शुभमन गिल को क्यों किया गया टीम से बाहर? इशान किशन को कैसे मिली एंट्री, सूर्यकुमार ने दिए सभी जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है

सूर्य ने कहा कि, गिल की फॉर्म पर कोई सवाल नहीं

अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमिटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं इशान किशन की एंट्री हुई है. सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है. गिल ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में वनडे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को रिप्लेस किया था. ऐसे में दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब गिल की टी20 वर्ल्ड कप टीम में एंट्री नहीं हो पाई है.

बता दें कि शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले से बाहर होना पड़ा. उनकी गैरमौजूदगी में सैमसन ने ओपनिंग की और 22 गेंदों पर 37 रन ठोके. गिल ने भी तीन पारी में 32 रन ठोके लेकिन इसके बाद वो बाहर हो गए.

इशान की वापसी

वहीं टी20 वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो इशान किशन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी वापसी हुई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से धमाका करने के लिए इशान किशन की वापसी हुई है. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने झारखंड के लिए कुल 517 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 197.32 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इशान ने कुल 33 छक्के और 51 चौके ठेक. इसी का नतीजा रहा कि झारखंड ने खिताब जीता.

रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. रिंकू ने एशिया कप में एक गेंद और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक मैच खेला. अक्षर भी चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है.