Shubman Gill Dropped : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम सात फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी. BCCI ने टूर्नामेंट के लिए शनिवार को टीम की घोषणा कर दी है. शुभमन गिल को वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. जबकि वह एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के उपकप्तान थे. टी20 वर्ल्ड कप के अलावा गिल अब उस टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें स्क्वॉड से बाहर किए जाने की वजह का खुलासा किया.
शुभमन गिल की खराब फॉर्म
हालांकि गिल एशिया कप में T20I में वापसी के बाद से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने 15 मैचों में 19 की औसत से 266 रन बनाए हैं और 50 से ज़्यादा का एक भी स्कोर नहीं बनाया है. उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं रहा है. अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुभमन को किसी और वजह से नहीं, बल्कि कॉम्बिनेशन के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया.
टॉप पर विकेटकीपर कॉम्बिनेशन
सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर दोनों का मानना है कि भारत को टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने वाला विकेटकीपर चाहिए था और इसीलिए उन्होंने संजू सैमसन और इशान किशन को अपने दो विकेटकीपर के तौर पर चुना. अगरकर ने कहा कि हमें लगा कि टॉप पर एक विकेटकीपर कॉम्बिनेशन के लिए अच्छा रहेगा. शुभमन एक क्वालिटी प्लेयर है. दुर्भाग्य से, वह पिछला वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे. शुभमन गिल के ना होने का मतलब है कि भारत को एक नए उपकप्तान की जरूरत थी और T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस रोल के लिए अक्षर पटेल को चुना गया.

