जिम्बाब्वे की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का ऐलान, सिकंदर रजा कप्तान, 22 साल के तूफानी बल्लेबाज को मिली जगह

जिम्बाब्वे की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का ऐलान, सिकंदर रजा कप्तान, 22 साल के तूफानी बल्लेबाज को मिली जगह
सिकंदर रजा वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी करेंगे. (PC: Getty)

Story Highlights:

ब्रायन बेनेट को वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है.

52 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा है.

कोहली के बाद अब गिल बंद दरवाजों के पीछे खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का मैच

जिम्बाब्वे ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान के साथ है. आईसीसी क्वालीफायर और पाकिस्तान दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले 22 साल के बेनेट के पास अब ग्लोबल लेवल पर खुद को साबित करने का मौका होगा. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गयी पांच मैचों की टी20 सीरीज में बेनेट तीन बार अर्धशतक पूरा करने से चूक गये थे. उन्होंने हालांकि 49, 49 और 47 रन की पारियां खेली थी. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 52 मैचों में 145 से अधिक है, जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं.

जिम्बाब्वे का अटैक

बेनेट को रजा और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर का मार्गदर्शन मिलेगा. तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगारवा की जोड़ी के साथ-साथ स्पिनर ग्रीम क्रेमर की मौजूदगी गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाने की कोशिश करेंगी.

जिम्बाब्वे का शेड्यूल

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मैडेंडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर.

एशेज गंवाने के बाद क्या ब्रेंडन मैक्कलम के हाथ से जाएगी इंग्लैंड टीम की कोचिंग?