Ajinkya Rahane ने Gautam Gambhir को दी नसीहत, कहा 'T20 World Cup तक रहें दूर'

Sports Tak के इस बुलेटिन में एंकर प्रियांशु शर्मा ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर अजिंक्य रहाणे द्वारा दी गई सलाह पर चर्चा की है। रहाणे ने गंभीर के सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने और बेबाक बयानों पर कहा, 'My response to this is that GG should probably stay away from social media, probably not think too much about what people are saying about him or telling him.' रहाणे का मानना है कि हेड कोच का पद एक बड़ी जिम्मेदारी है और गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने तक केवल टीम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके अलावा, बुलेटिन में शशि थरूर और गौतम गंभीर के बीच हुई हालिया बातचीत और सोशल मीडिया पोस्ट का भी जिक्र किया गया है, जिसमें थरूर ने गंभीर के काम को प्रधानमंत्री के बाद भारत का सबसे कठिन काम बताया था। रहाणे ने स्पष्ट किया कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है कि कोच को बाहरी चर्चाओं से दूर रहना चाहिए।

Sports Tak के इस बुलेटिन में एंकर प्रियांशु शर्मा ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर अजिंक्य रहाणे द्वारा दी गई सलाह पर चर्चा की है। रहाणे ने गंभीर के सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने और बेबाक बयानों पर कहा, 'My response to this is that GG should probably stay away from social media, probably not think too much about what people are saying about him or telling him.' रहाणे का मानना है कि हेड कोच का पद एक बड़ी जिम्मेदारी है और गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने तक केवल टीम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके अलावा, बुलेटिन में शशि थरूर और गौतम गंभीर के बीच हुई हालिया बातचीत और सोशल मीडिया पोस्ट का भी जिक्र किया गया है, जिसमें थरूर ने गंभीर के काम को प्रधानमंत्री के बाद भारत का सबसे कठिन काम बताया था। रहाणे ने स्पष्ट किया कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है कि कोच को बाहरी चर्चाओं से दूर रहना चाहिए।