तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL Final) के फाइनल मुकाबले में शाहरुख़ खान की कप्तानी वाली टीम लाइका कोवई किंग्स पहली बार चैंपियन बनी. लाइका कोवई किंग्स ने खिताबी मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स को 104 रनों से एकतरफा अंदाज में हराया. किंग्स ने पहले खेलते हुए अतीक उर्र रहमान की ताबड़तोड़ 20 गेंदों में जड़ी गई फिफ्टी से 5 विकेट पर 205 रन बनाए. इसके जवाब में नेल्लई रॉयल किंग्स ने बीच में सात रन के भीतर ही चार विकेट गंवा दिए. जिससे उसे बुरी हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम 101 रन ही बना सकी. किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट झटवेध सुब्रमण्यन ने लिए.
31 रन पर गिर गए थे दो विकेट
तिरुनवेली के क्रिकेट मैदान पर खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और 31 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज सुरेश कुमार और मुकिलेश के बीच के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन तभी सुरेश 33 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 57 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद कप्तान शाहरुख़ खान सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन चले गए. लेकिन नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले अतीक उर्ररहमान ने बाजी पलट डाली.
20 गेंदों में उड़ाए 50 रन
13 ओवर में 112 रन के स्कोर के बाद अतीक बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दमदार शॉट्स लगाए. अतीक ने महज 20 गेंदों पर ही आठ चौके और एक छक्के से 50 रनों की पारी खेल डाली. जबकि इसके बाद अपनी 21वीं गेंद पर वह आउट हो गए. जिससे किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन बनाए. उनकी तरफ से मुकिलेश भी 40 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के से 51 रन बनाकर नाबाद रहे.
7 रन में गंवाए चार विकेट
206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल की टीम भी सही शुरुआत नहीं कर सकी और दो रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. हालांकि इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं एक समय 6.3 ओवर में 57 रन पर रॉयल के चार विकेट गिर गए थे. लेकिन यहीं से देखते ही देखते 64 रन के कुल स्कोर तक उसके सात विकेट गिर चुके थे. यानि देखा जाए तो 7 रन के भीतर रॉयल के चार विकेट गिर गए. जहां से उनकी हार नजर आने लगी थी. इसके बाद भी किंग्स के गेंदबाजों ने दमदार बल्लेबाजी जारी रखी और नेल्लई रॉयल किंग्स को 101 रनों पर समेटकर खिताब अपने नाम कर डाला. इस तरह लाइका कोवई किंग्स ने साल 2016 से खेली जाने वाली टीएनपीएल लीग में पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें :-