2 साल बाद लौटा CSK का धाकड़ ओपनर, 16 गेंदों में आतिशी बल्लेबाजी से दिया वापसी का संकेत

2 साल बाद लौटा CSK का धाकड़ ओपनर, 16 गेंदों में आतिशी बल्लेबाजी से दिया वापसी का संकेत

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन समाप्त हो चुका है और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का इस सीजन काफी बुरा हाल रहा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) ने 10 टीमों के बीच अंतिम स्थान से उपर 9वें स्थान पर रही. इसी बीच कभी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के मंच पर शतक जड़ने वाले अनुभवी मुरली विजय (Murali VIjay) अब दो साल बाद मैदान पर वापस आ गए हैं. पिछली बार वह साल 2020 आईपीएल में सीएसके के ड्रेसिंग रूम में नजर आए थे. जिसके बाद 2 साल तक निजी कारणों से वह क्रिकेट से दूर रहे और अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में मुरली ने वापसी करते हुए 16 गेंदों में आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 34 रनों की पारी से वापसी का संकेत दे डाला है. 

टीएनपीएल में गरजा विजय का बल्ला 

गौरतलब है कि भारत में इन दिनों टीएनपीएल का रोमांच जारी है. जिसमें रूबी त्रिची वारियर्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमीजंस के बीच मैच खेला गया. इसमें रूबी त्रिची वारियर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे मुरली विजय ने शानदार शुरुआत की और 16 गेंदों में 6 चौके व एक छक्का जड़ते हुए 34 रनों की दमदार पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया. 

IPL में 2619 रन जड़ चुके हैं मुरली 

वहीं मुरली विजय की बात करें तो पिछली बार आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने खुद को क्रिकेट से दूर कर लिया और घरेलू क्रिकेट में भी तमिलनाडु की तरफ से वह खेलते हुए नजर नहीं आए थे. विजय अपने आईपीएल करियर में सीएसके के लिए दो शतक भी जड़ चुके हैं. जबकि 106 आईपीएल मैचों में उनके नाम 2619 रन दर्ज हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेलने वाले मुरली अब अपने करियर को कितना आगे ले जा सकते हैं. हालांकि उन्होंने वापसी के बड़े संकेत जरूर दे दिए हैं.