तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 में 12 जुलाई को चेपॉक सुपर गिल्लीज ने लायका कोवई किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. 171 रन के लक्ष्य को टीम ने नारायण जगदीशन (75) और आर साई किशोर (48) के बूते सात गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे साई किशोर की पहचान वैसे तो बाएं हाथ के गेंदबाज की है लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में बैटिंग से जौहर दिखाए. उन्होंने 33 गेंद में एक चौके और चार छक्के उड़ाए. वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए खेलने वाले जगदीशन ने 51 गेंदों का सामना किया और छह चौके व तीन छक्के लगाए.
चेपॉक सुपर गिल्लीज की चार मैचों में यह दूसरी जीत है. वह अंक तालिका में अब तीसरे नंबर पर है. वहीं कोवई किंग्स को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी. वह पांचवें पायदान पर फिसल गई. पहले खेलते हुए किंग्स ने कप्तान शाहरुख खान (51) के अर्धशतक के बूते सात विकेट पर 170 रन बनाए. बाकी बल्लेबाजों ने भी तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. छठे नंबर पर उतरे शाहरुख ने 28 गेंदों का सामना किया और दो चौके व पांच छक्के लगाए.
उनके अलावा ओपनर सुरेश कुमार (22 गेंद में 32), अभिषेक तंवर (12 गेंद में 28) और साई सुदर्शन (25 गेंद 27) ही उपयोगी योगदान दे सके. बैटिंग में कमाल करने से पहले साई किशोर ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए. वे सुपर गिल्लीज के सबसे कामयाब बॉलर रहे.
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेपॉक टीम एकबारगी तो लड़खड़ा गई. कप्तान कौशिक गांधी (9), राधाकृष्णन (8) और उतिरासामी ससिदेव (1) 48 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे समय में चेपॉक टीम ने अनोखा फैसला लेते हुए साई किशोर को पांचवे नंबर पर बैटिंग के लिए भेज दिया. उन्होंने ओपनर जगदीसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. ये जोड़ी 140 रन के स्कोर पर टूटी.
फिर राजगोपाल सतीश (5 गेंद में 11 रन) और एस हरीश कुमार (6) ने टीम की नैया पार लगा दी. कोवई किंग्स की तरफ से अभिषेक तंवर ने तीन विकेट चटकाए लेकिन बाकी बॉलर्स से उन्हें मदद नहीं मिली.

