तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 5 जुलाई को मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी से बवाल काट दिया. इस खिलाड़ी ने 42 गेंद में चार चौकों और छह छक्कों से नाबाद 70 कूट दिए. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदों की जमकर धुलाई. उनके चार ओवर में 50 रन बटोरे गए और चार चौके व चार छक्के ठोके गए. दमदार अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम है संजय यादव. उनके शानदार खेल के बूते नेल्लई रॉयल किंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
नेल्लई की टीम की ओर से इस मुकाबले में आतिशी बैटिंग देखने को मिली. ओपनर श्री निरंजन ने टीम को तूफानी ओपनिंग दी. उन्होंने 27 गेंद में ही तीन चौकों और पांच छक्कों से 47 रन बनाए. हालांकि वे फिफ्टी से चूक गए. उनके अलावा टॉप ऑर्डर में प्रदोष रंजन पॉल (10) और बाबा अपराजित ने 27 गेंद में 34 रन का स्कोर बनाया. इससे नेल्लई रॉयल किंग्स का स्कोर 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 109 रन था.
41 गेंद में उड़ाए 100 रन
मदुरई पैंथर्स की बॉलिंग की बात की जाए तो एल किरण आकाश को दो और आर मिथुन को एक विकेट मिला. इनके अलावा बाकी किसी को विकेट नहीं मिला. सबसे महंगे वरुण चक्रवर्ती ही रहे जिन्होंने चार ओवर में 50 रन लुटाए. वहीं रघुपति सिलम्बरसन ने 46 और किरण आकाश ने 44 रन दिए.

