T20 : शाहरुख़ खान का गरजा बल्ला! 24 गेंदों में 58 रन ठोक 209 रनों के टारगेट को बनाया बौना

T20 : शाहरुख़ खान का गरजा बल्ला! 24 गेंदों में 58 रन ठोक 209 रनों के टारगेट को बनाया बौना

भारतीय सरजमीं पर इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर टी20 लीग (TNPL) का रोमांच जारी है. जिसमें एक से बढ़कर एक क्रिकेटर अक्सर अपने खेल से सभी का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं. इसी बीच आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से खेलने वाले शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने बल्ले से कोहराम मचा डाला है. शाहरुख़ नंबर पांच बल्लेबाजी करने उतरे और महज 24 गेंदों में उन्होंने 58 रन बनाकर मैच को समाप्त कर डाला. जिससे उनकी टीम कोवई किंग्स ने अंतिम ओवर में 16 रन बनकर रोमांचक जीत हासिल की.

24 गेंदों में पलटी बाजी 
दरअसल, टीएनपीएल में क्वालीफायर 2 का मुकाबला रॉयल किंग्स और कोवई किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट गंवाकर विशाल 208 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें उसकी तीफ से सबसे अधिक 55 रनों की पारी संजय यादव ने खेली.  ऐसे में 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय कोवई किंग्स की हालत खराब हो गई थी और 9.5 ओवर में 73 रन पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद शाहरुख़ खान क्रीज पर बल्ला लेकर उतरें और उन्होंने हारी हुई बाजी को पलट कर रख दिया. इस दौरान शाहरुख़ को अपनी टीम कोवई किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने के लिए सिर्फ 24 गेंदें ही काफी थी.

6 गेंद और 16 रन का रोमांच 
शाहरुख़ ने एक छोर संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया और 24 गेंदों में चार चौके व पांच छक्के से 58 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेल डाली. इस दौरान मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा और कोवई को अंतिम 6 गेंदों पर 16 रन की दरकार थी. मगर शाहरुख़ ने पहली 4 गेंदों पर चौका, छक्का, चौका और सिंगल लेकर मैच को हल्का कर दिया था. यानि इन चार गेंदों में उन्होंने 15 रन बना डाले थे. जिसके बाद अजीत राम ने अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर टीम को फाइनल का टिकट दिलवा डाला.