इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन भले ही खत्म हो चुका है लेकिन अब टी20 क्रिकेट का रोमांच लेकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी हाजिर है. लीग का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया और इसमें रोमांच का आलम ये रहा कि नतीजा सुपरओवर के जरिये निकल सका. नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए और चेपक सुपर गिलीज भी इतने ही रन बना सका. हालांकि सुपरओवर में बाजी किंग्स के हाथ ही लगी. उसकी जीत में संजय यादव का अहम योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 87 रन बनाने के बाद 2 विकेट भी लिए. साथ ही इसके अलावा सुपरओवर में 7 अहम रन भी बनाए.
पांचवें नंबर पर संजय यादव का धमाका
दरअसल, इस मैच में नेल्लई ने 4 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनर लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश ने 50 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. हालांकि इसके बाद प्रदोष रंजन पॉल 7, बाबा अपराजित 2 और बाबा इंद्रजीत 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे संजय यादव ने टीम के लिए जबरदस्त काउंटरअटैक किया. उन्होंने 47 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 87 रन बनाए. उनके साथ अजितेश 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.
कप्तान कौशिक गांधी डटे रहे
जवाब में चेपक टीम ने भी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 ही रन बनाए. टीम के लिए कप्तान कौशिक गांधी ने 42 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्कों से 64 रन बनाए. उनके अलावा सोनू यादव ने 23 गेंदों पर 34, हरीश कुमार ने 12 गेंदों पर 26 और नारायण जगदीशन ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भी संजय यादव का जलवा देखने को मिला. संजय ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद मुकाबला सुपरओवर में पहुंच गया.

