जिसे IPL 2022 में झेलनी पड़ी बेकद्री उसने काटा बवाल, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के साथ मिलकर 98 गेंद में मारे 209 रन

जिसे IPL 2022 में झेलनी पड़ी बेकद्री उसने काटा बवाल, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के साथ मिलकर 98 गेंद में मारे 209 रन

एक खिलाड़ी जिस पर आईपीएल 2022 के ऑक्शन में किसी ने दांव नहीं लगाया. इससे पहले कई सालों तक वह चेन्नई सुपर किंग्स के डगआउट में एक मौके के इंतजार में बैठा रहा. एक खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला लेकिन केवल एक मैच और वो भी काफी नीचे. लेकिन इन दोनों ने 15 जुलाई को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में धमाका कर दिया. 98 गेंदों में दोनों ने मिलकर 209 रन उड़ा दिए. मुंबई का हिस्सा रहे खिलाड़ी ने 55 गेंद में नाबाद 103 तो सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने 48 गेंद में नाबाद 92 रन मारे. टीम का स्कोर रहा दो विकेट पर 236 रन. फिर गेंदबाजों ने कमाल किया और मुरली विजय के शतक के बाद भी टीम 66 रन से जीत गई.

यहां बात हो रही है बाबा अपराजित और संजय यादव की. अपराजित को आईपीएल 2022 में किसी ने नहीं लिया था. वे पहले सीएसके का हिस्सा रहे हैं. साथ ही भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. वहीं संजय यादव अभी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और आईपीएल 2022 में उन्होंने एक मैच खेलने को मिला था. बाबा अपराजित ने 48 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व आठ छक्के लगाए. संजय ने 55 गेंद खेलीं और छह चौके व नौ छक्के लगाए. ये इन दोनों का ही कमाल था कि नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम ने दो विकेट पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया.

आखिरी 27 गेंदों में 8 छक्के-4 चौके
पहले बैटिंग करते हुए नेल्लई ने 3.4 ओवर में 29 रन पर दो  विकेट गंवा दिए थे. ओपनर श्री निरंजन (5) और लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश (18) सस्ते में आउट हो गए. सूर्यप्रकाश अच्छे रंग में दिख रहे थे लेकिन 11 गेंद में दो छक्कों से 18 रन बनाने के बाद वे आउट हो गए. इसके बाद बाबा अपराजित और संजय यादव की ही धूम देखने को मिली. संजय ने 35 तो अपराजित ने 37 गेंद में अपने अर्धशतक पूरे किए. नेल्लई की टीम ने 15.3 ओवर में 150 रन पूरे किए. इसके बाद पारी की आखिरी 27 गेंदों में इन दोनों ने 86 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए.