धोनी ने जिसे टीम से निकाला उसने कर दी छक्कों की बारिश, लेकिन शाहरुख खान ने...

धोनी ने जिसे टीम से निकाला उसने कर दी छक्कों की बारिश, लेकिन शाहरुख खान ने...

साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था लेकिन 2022 में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. कभी इस टीम की ओपनिंग संभालने वाले मुरली विजय दोनों सीजन से बाहर रहे और इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेला. लेकिन इन सबके बीच अब इस खिलाड़ी ने धमाकेदार वापसी की है. मुरली विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को हिला दिया. सालों बाद वापसी करने वाले मुरली के शॉट्स को देखकर बिल्कुल नहीं लगा कि वो इतने दिन बाद वापसी कर रहे हैं. रूबी त्रिची वॉरियर्स और लाइका कोवई किंग्स के बीच ये मुकाबला खेला गया.

35 गेंद पर ठोके 61 रन
रूबी त्रिची वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 19.3 ओवरों में टीम ने 135 रन बनाए जिसमें सबसे बड़ा योगदान मुरली विजय का ही रहा. अमित सातविक और संतोष शिव ने ओपनिंग में अच्छी शुरुआत दी लेकिन 44 रन पर 1 विकेट गिरने के बाद टीम के 72 के कुल स्कोर पर 3 विकेट हो गए. लेकिन तभी क्रीज पर मुरली विजय आए और आते ही उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. मुरली ने एन निरंजन के साथ पारी को संभाला. इस दौरान मुरली ने 174 की स्ट्राइक रेट से कुल 5 छक्के और 3 चौके जड़े. इस तरह विजय ने 35 गेंद पर 61 रन बनाए.

कप्तान शाहरुख छाए
लाइका कोवई किंग्स की तरफ से कप्तान शाहरुख खान ने अकेले दम पर टीम को जीत दिला. पहले गेंदबाजी में शाहरुख ने 2 विकेट लिए वहीं बल्लेबाजी में भी 24 रन बनाकर नाबाद रहे शाहरुख ने टीम को 17 ओवरों में जीत दिला दी. इस तरह लाइका कोवई ने 5 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. टीम की तरफ से गंगा श्रीधर और साईं सुदर्शन ने 27-27 रनों की पारियां खेली. रूबी वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं कर पाया.