वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे सिक्सटी टूर्नामेंट में 27 अगस्त को दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के बीच हुए मैच में रनों और छक्कों की बारिश देखने को मिली. 60-60 गेंदों के इस मैच में आंद्रे रसेल ने तूफानी बैटिंग की और नाइट राइडर्स को तीन रन से रोमांचक जीत दिलाई. शाहरुख खान के मालिकान हक वाली टीम नाइट राइडर्स को जीत के लिए आठ छक्कों की जरूरत थी और रसेल ने अकेले ही इतने छक्के उड़ा दिए. इस दौरान लगातार छह छक्के भी उन्होंने लगा दिए. रसेल ने बॉलिंग में दो ओवर में 41 रन दिए लेकिन शेरफान रदरफॉर्ड का अहम विकेट भी उन्होंने ही लिया जिससे टीम को जीत मिली.
वेस्ट इंडीज बोर्ड पहली बार सिक्सटी टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है. इसमें 60 गेंद का मैच होता है. अगर दो टीमों के पॉइंट्स टेबल में समान अंक होते हैं तब जो टीम सबसे ज्यादा छक्के लगाती है वह आगे जाती है. ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स को आगे जाने के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ कम से कम आठ छक्के लगाने थे. ऐसे में रसेल ने अकेले ही कमाल किया और अपनी टीम को अंतिम-चार में ले गए.
रसेल ने चौके-छक्कों से मारे 68 रन
उनके अलावा सीकुगे प्रसन्ना ने पांच गेंद में तीन छक्कों से 19 रन बनाए. उनके अलावा टिम साइफर्ट ने 13 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से 22 और टियॉन वेबस्टर ने 10 गेंद में इतने ही चौके-छक्के से 22 रन बनाए. नाइट राइडर्स की तरफ से कुल 14 छक्के लगे.
सेंट किट्स एंड नेविस को गेल ने डुबोया
रनों का पीछा करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने भी तूफानी बल्लेबाज की उसकी तरफ से ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने 15 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 33 रन उड़ाए. लेकिन असली गदर शेरफान रदरफॉर्ड और डॉमिनिक ड्रेक्स ने मचाया. रदरफॉर्ड ने 15 गेंद में एक चौके व सात छक्कों से 50 रन की पारी खेली. लेकिन वे आठवें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद नाइट राइडर्स की टीम ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली. क्रिस गेल ने 16 गेंदों का सामना किया लेकिन वे 19 रन बना सके और आखिरी तक आउट भी नहीं हुए. हालांकि डॉमिनिक ड्रेक्स ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम लक्ष्य से तीन रन दूर रह गई.