एशेज सीरीज के दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड 32वें टेस्ट शतक से इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 416 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से बैजबॉल अंदाज से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर प्रहार किया. जिससे दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए थे. इंलैंड के लिए दूसरे दिन उसके सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 98 रनों की दमदार पारी खेली. जबकि दिन के अंत तक क्रीज पर बेन स्टोक्स (17 रन) और हैरी ब्रूक (45 रन) नाबाद रहे. इंग्लैंड की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 138 रन पीछे है.
स्मिथ ने जड़ा 32वां शतक
लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे. इसके आगे दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को नाबाद रहने वाले स्टीव स्मिथ (85 रन) और एलेक्स कैरी (11 रन) ने बढाया. स्मिथ ने 85 रन से आगे खेलना शुरू किया. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी (22 रन) और मिचेल स्टार्क (6 रन) पहले 20 मिनट में ही आउट हो गए. हालांकि स्मिथ ने एक छोर संभाल कर रखा और 169 गेंदों में 14 चौके से अपने टेस्ट करियर का 32वां और इंग्लैंड के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक जमाया. अब सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के समकक्ष आठवें स्थान पर आ गए.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 416 रन
हालांकि शतक के बाद स्मिथ ज्यादा देर नहीं टिक सके और 110 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर गली में डकेट को कैच देकर पवेलियन चले गए. स्मिथ ने इस दौरान 184 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए. इसके बाद हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 416 रनों पर समाप्त हो गई. उनके लिए कप्तान पैट कमिंस 22 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट जोश टंग और ओली रोबिनसन ने लिए.
स्टोक्स और ब्रूक ने क्रीज पर जमाए पैर
इसके बाद इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले जो रूट कुछ ख़ास नहीं कर सके और 19 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने. हालांकि दिन के अंत तक क्रीज पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (17 रन) और हैरी ब्रूक (45 रन) नाबाद रहे. जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 4 विकेट पर 61 ओवरों में 278 रन बना लिए थे. अब इंग्लैंड को मैच में वापसी करनी है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में विशाल स्कोर बनाना होगा.
ये भी पढ़ें :-