इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) का आगाज हो चुका है. जिसका पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान पर खेला जा रहा है. हालांकि इस मैच के लिए जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें अपनी बाह में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी तो सभी फैंस के मन में सवाल उठा कि आखिर दोनों टीमों ने ये पट्टी क्यों बांध रखी है. जिसकी वजह सामने आई है.
नॉटिंघम में घटी दुखद घटना
दरअसल, इंग्लैंड के नॉटिंघम में कुछ दिनों पहले ही एक हमला हुआ था. जिसने पूरे इंग्लैंड को हिलाकर रख डाला. इस हमले में चाक़ू मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. जिसमें इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर बानेरबी वेबर भी शामिल थे. वेबर बिशप्स क्रिकेट क्लब से खेलते थे और इस घटना से पूरे इंग्लैंड में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
एक क्रिकेटर की हुई मौत
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना के आधार पर एशेज की शुरुआत से पहले ऐलान किया कि मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी शोक व्यक्त करेंगे और मौन रखा जाएगा. जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि नॉटिंघम की घटना से हर कोई दुखी है. इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के परिवार के दुःख का अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता है. उनके दुःख को शब्दों से बयान नहीं किया जा सकता है. उनके परिवार और भविष्य पर इसका काफी गहरा असर पड़ा है. वहीं इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट का कहना है कि इस घटना के बारे में जानकार उन्हें काफी दुःख हुआ है. जान गंवाने वाले लोगों की लिस्ट में एक क्रिकेटर भी था. इसलिए उन्हें और आहात हुआ है.
ये भी पढ़ें :-
MLC 2023: सुपर किंग्स के लिए फिर से खेलेंगे अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, ये खिलाड़ी भी रहेंगे साथ