Deodhar Trophy : हार्विक और अतीत की दमदार फिफ्टी से जीती वेस्ट जोन, KKR के विस्फोटक बल्लेबाज की टीम को मिली हार

Deodhar Trophy : हार्विक और अतीत की दमदार फिफ्टी से जीती वेस्ट जोन, KKR के विस्फोटक बल्लेबाज की टीम को मिली हार

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले वेंकटेश अय्यर की टीम को देवधर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा. सेंट्रल जोन की कप्तानी करने वाले अय्यर की टीम को वेस्ट जोन ने रोमांचक मैच में एक विकेट से हराया. सेंट्रल जोन की टीम ने पहले खेलते हुए 243 रन बनाए थे. इसके जवाब में हार्विक देसाई (57 रन) और अतीत सेठ (53 रन) की दमदार फिफ्टी से वेस्ट जोन की टीम ने 9 विकेट पर 244 रन बनाकर एक विकेट से जीत अपने नाम कर डाली.

 

मावी ने खेली 47 रनों की तूफानी पारी 


पुडुचेरी में खेले जाने वाले मैच में सेंट्रल जोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके जवाब में सेंट्रल जोन के एक समय 6 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. मगर इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए यश दुबे ने 81 गेंदों में चार चौके से 49 रन बनाकर टीम को जरूर संभालने की कोशिश की मगर वह फिफ्टी नहीं जड़ सके और आउट होकर पवेलियन चले गए. इसके बाद कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 43 रन बनाए. जबकि अंत में तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 39 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 47 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जिससे सेंट्रल जोन ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 243 रन बनाए. वेस्ट जोन के लिए सबसे अधिक दो विकेट शम्स मुलानी ने लिए.

 

हार्विक और अतीत ने जड़ी फिफ्टी 


244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन के सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने शुरू से आकर्षक शॉट लगाए और 86 गेंदों में 8 चौके व दो छक्के से 57 रनों की पारी खेल डाली. लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने से 131 रन के स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने वाले अतीत सेठ ने 53 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के से 53 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला डाली. वेस्ट जोन ने 49.4 ओवरों में 9 विकेट पर 244 रन बनाकर एक विकेट से जीत हासिल कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ashes 2023 : उस्मान ख्वाजा का शिकार करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश गेंदबाज

Virat Kohli : विराट कोहली के एक हाथ से लपके गए बेहतरीन कैच के जडेजा हो गए दीवाने, मैच के बाद कहा - मेरा मलाल अब…