इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम के मैदान में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से ऐसी गलती हुई. जिसका खामियाज भी उन्हें भुगतना पड़ा. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी एक ऐसी घटना घटी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा.
जैक को मिला अद्भुत जीवनदान
दरअसल, बर्मिंघम के मैदान में इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 10 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने और इंग्लैंड को 22 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा. इसके बाद स्कॉट बोलैंड की एक गेंद पर तो गजब हो गया. बोलैंड की एक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी. जिस पर जैक ने गेंद पर ऑन साइड की दिशा में शॉट खेलना चाहा. लेकिन गेंद उनके बल्ले से कनेक्ट नहीं हुई और बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानो में समा गई. मगर इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आउट होने की अपील ही नहीं की. जिससे जैक को आउट नहीं दिया गया और वह क्रीज पर बने रहे. बाद में रिप्ले देखने पर पता चला की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था. जबकि नो बॉल भी नहीं थी. इस तरह जैक को जीवनदान मिल गया. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-
Ashes 2023, ENG vs AUS : इंग्लिश ऑलराउंडर की मौत से सदमे में इंग्लैंड की टीम, ऑस्ट्रेलिया ने भी जताया शोक, बांधी काली पट्टी
MLC 2023: सुपर किंग्स के लिए फिर से खेलेंगे अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, ये खिलाड़ी भी रहेंगे साथ