इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान में एशेज (Ashes Series, ENG vs AUS) सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन की फिरकी पर इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को कुछ समझ नहीं आया और वह अजीबो-गरीब तरीके से आउट हो गए. जिससे उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लायन की गेंद को ब्रूक भांप नहीं सके और क्लीन बोल्ड होकर उन्हें पवेलियन जाना पड़ गया.
38वें ओवर में हुआ अजुबा
दरअसल, बर्मिंघम के मैदान में इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 22 रन के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिर चुका था. इसके बाद भी हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा जारी रहा और उन्होंने 124 के स्कोर तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे. जिसके बाद हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करने आए और 37 गेंदों में चार चौके से 32 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी पारी के 38वें ओवर में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे. लायन की दूसरी गेंद पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई और हैरी इसे समझ नहीं सके. गेंद उनके थाई पैड में लगकर हवा में उछल गई. इस पर विकेटकीपर और शार्ट लेग पर खड़े फील्डर गेंद को खोजते रहे लेकिन उन्हें दिखाई नहीं दी. इतनी ही देर में देखने को मिला कि गेंद हवा से गिरने के बाद टिप्पा खाकर सीधा स्टंप पर जा लगी. जिससे ब्रूक को बोल्ड होकर पवेलियन जाना पड़ा और इंग्लैंड को 175 के स्कोर पर चौथा झटका लगा.
मैच का हाल
वहीं इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल अंदाज से हालांकि ऑस्ट्रेलिया को मैच में पीछे धकेलने में कोई कोताही नहीं बरती. दूसरे सेशन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 52 ओवरों के खेल में पांच विकेट पर 240 रन बना डाले थे. इंग्लैंड के लिए जो रूट 66 रन तो जॉनी बेयरेस्टो 33 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद खेल रहे थे.
Ashes, ENG vs AUS : बल्ले पर लगी गेंद, कीपर ने लपकी कैच, फिर भी नहीं मिला विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने ये क्या किया? देखें Video
IND vs PAK : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर शाहिद अफरीदी ने साधा निशाना, कहा - 'अहमदाबाद की पिच में भूत है क्या'