ENG vs AUS : 'ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैंने इतना डरा हुआ कभी नहीं देखा', इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कसा तंज?

ENG vs AUS : 'ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैंने इतना डरा हुआ कभी नहीं देखा', इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कसा तंज?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia, Ashes 2023) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड को पहली पारी में 283 रनों पर समेटने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बल्लेबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में इंग्लैंड से सिर्फ 12 रन ही अधिक 295 रन बना सकी. जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने उन्हें इतना डर के खेलते हुए कभी नहीं देखा है.

डर कर खेली ऑस्ट्रेलिया 

 

बीबीसी से बातचीत में इंग्लैंड के माइकल वॉन ने कहा, "एशेज सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम वापस जा रही है. लेकिन मैंने कभी भी टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इतना डरा हुआ नहीं देखा. वह सभी आक्रामक अंदाज से क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं. गेम को हमेशा आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. वह सभी बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजों पर दबाव बनाना भूल ही गए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को अभी तक की सबसे खराब बल्लेबाजी करते हुए देखा है. इस तरह मैंने कभी पहले ऑस्ट्रेलिया को खेलते हुए नहीं देखा है."

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI, Weather Update : क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे ODI मुकाबले में भारत की जीत का रोड़ा बनेगी बारिश, जानें मौसम का हाल

यूसुफ पठान ने 40 साल की उम्र में गेंदबाजों पर ढाया जुल्म, 26 गेंद में 8 छक्के-5 चौके उड़ाकर ठोके 80 रन, Video में देखिए धुआंधार बैटिंग