हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) को रोमांचक टेस्ट मैच में तीन विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 75 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर चौथे दिन 254 रन बनाकर जीत दर्ज कर डाली. इस तरह पहले दो टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जब एशेज सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए अहम मैच में हार मिली तो कप्तान पैट कमिंस का दर्द बाहर आ गया.
कमिंस ने बताई हार की वजह
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए थे. लेकिन जैसे ही शतकवीर मिचेल मार्श 118 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 23 रन और बना सकी. जिससे उनकी पहली पारी 263 रन पर सिमट गई. कमिंस ने इसी चीज को हार का प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि कुछ ऐसे पल रहे. जहां पर हम अच्छा नहीं कर सके. पहले दिन हमने 20 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए. यही पल मैच में हमें भारी पड़ गया. पहले दिन धूप भी खिली हुई थी लेकिन मौके को भुना नहीं सके.
कमिंस ने आगे कहा, "जब भी हमें लगा कि मैच में हमारी पकड़ बन रही है. उसी पल हम मैच से बाहर होते नजर आए. 250 रन के टारगेट में हम कुछ कर सकते थे लेकिन ये पर्याप्त नहीं होते हैं."
कमिंस का बढ़ा सिरदर्द
ऑस्ट्रेलिया के लिए हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जहां चार रन बना सके. उसके बाद दूसरी पारी में एक रन बनाए. दोनों पारियों में वॉर्नर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने. इस तरह वॉर्नर को लेकर कमिंस ने अंत में कहा, "पिछले सप्ताह लॉर्ड्स टेस्ट में वह शानदार नजर आ रहे थे. उनके अलावा बाकी खिलाड़ी जिस तरह से खेल रहे हैं. उससे मुझे ख़ुशी है. मिचेल मार्श बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है. हालांकि आगे के लिए सिर दर्द बढ़ गया है. लेकिन हम मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट को लेकर उत्साहित है.
ये भी पढ़ें :-