Ashes को लेकर ब्रिटिश व ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की एक-दूसरे की खिंचाई, अल्बानीज ने दिखाई बेयरस्टो की फोटो तो सुनक बोले-मैं अपना सैंडपेपर नहीं लाया

Ashes को लेकर ब्रिटिश व ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की एक-दूसरे की खिंचाई, अल्बानीज ने दिखाई बेयरस्टो की फोटो तो सुनक बोले-मैं अपना सैंडपेपर नहीं लाया

इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पहले दो टेस्ट मैचों पर कब्जा जमाने के बाद लग रहा था कि कंगारू आसानी से सीरीज जीत लेंगे. लेकिन अंग्रेजों ने तीसरे टेस्ट में शानदार तरीके से वापसी की और मैच पर कब्जा जमा लिया. हालांकि अब तक दूसरे टेस्ट की चर्चा है जिसमें एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को रनआउट किया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ था जो अब दोनों देशों के पीएम तक पहुंच चुका है.

 

दोनों प्रधानंत्री भी कूदे

 

ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी अब इस विवाद में एंट्री ले चुके हैं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने एक दूसरे से मुलाकात की. ये मुलाकात नाटो समिट पर थी. इस बीच दोनों के बीच एशेज को लेकर भी तकरार देखने को मिली. जब दोनों फोटो सेशन के लिए पहुंचे तो दोनों के पास कुछ पोस्टर्स थे.

 

 

 

दोनों ने एक दूसरे को किया ट्रोल


ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने पोस्टर निकाला जिसपर ऑस्ट्रेलिया का स्कोरलाइन 2-1 लिखा हुआ था. इसके जवाब में सुनक ने भी पोस्टर निकाला जिसमें इंग्लैंड की जीत की तस्वीर थी. लेकिन इसके बाद दोनों काफी आगे चले गए. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सुनक को नीचा दिखाते हुए जॉनी बेयरस्टो का रनआउट दिखाया. इसके जवाब में सुनक ने भी उनपर हमला बोला और उन्हें सैंडपेपर गेट विवाद की याद दिलाई. सुनक ने इस दौरान कहा कि, मुझे खेद है कि मैं अपने साथ सैंडपेपर लेकर नहीं आया. बता दें कि दोनों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया बल्कि इस इवेंट में थोड़ा फन जोड़ने के लिए दोनों ने एक दूसरे के साथ ऐसा किया.

 

बता दें कि सैंडपेपर विवाद ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था. 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बॉल से छेड़छाड़ और सैंडपेपर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. तीनों को इस मामले में सजा भी मिली थी.

 

वहीं अगर हम जॉनी बेयरस्टो रन आउट विवाद की बात करें तो ग्रीन की गेंद पर बेयरस्टो ने डक किया और फिर गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास चली गई. कैरी ने जैसे ही देखा कि बेयरस्टो अपनी क्रीज से बाहर हैं. उन्होंने तुरंत गेंद को स्टम्प पर दे मारा. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और बेयरस्टो को वापस जाना पड़ा. बेयरस्टो अगर स्टोक्स के साथ क्रीज पर टिक जाते तो इंग्लैंड ये मैच जीत जाता. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच विवाद भी देखने को भी मिला और पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर दोनों टीमों के क्रिकेटर्स ने अपना अलग अलग रिएक्शन भी दिया. 

 

ये भी पढ़ें:

पहली बार कोहली को देख कुछ ऐसा था राहुल द्रविड़ का रिएक्शन, इंटरव्यू में कही ऐसी बात, तुरंत शब्द लेने पड़े वापस, VIDEO

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, बैक सर्जरी के बाद पहली बार नेट्स में दिखा ये स्टार बल्लेबाज