भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा. हालांकि इसी बीच जब वह एशेज के दौरान फील्डिंग कर रहे थे तो स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड के फैंस ने उन्हें घेर लिया. एजबेस्टन के मैदान में स्मिथ के खिलाफ इंग्लैंड के फैंस गाने के साथ उन्हें चिढ़ा रहे थे. स्मिथ ने खुद पर काबू रखा और सिर्फ मुस्कुराकर मामले को हैंडल किया. जिस इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड की टीम जब एशेज के पहले टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. उसी दौरान स्टीव स्मिथ बाउंड्री लाइन में फील्डिंग कर रहे थे. तभी इंग्लैंड के फैंस ने गाने के साथ नारेबाजी शुरू कर डाली. सभी फैंस एक साथ स्मिथ को कह रहे थे कि हमने तुम्हे टेलीविजन पर रोते हुए देखा है. हालांकि स्मिथ फैंस के इन नारों से चिढ़े नहीं और मुस्कुराने लगे.
रोमांचक मोड़ पर टेस्ट
वहीं स्मिथ की बात करें तो भारत के खिलाफ इंग्लैंड में 121 रनों की पारी खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वह कुछ ख़ास नहीं कर सके. पहली पारी में स्मिथ 16 तो दूसरी पारी में सिर्फ छह रन ही बना सके. हालांकि मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए जहां 174 रन चाहिए तो इंग्लैंड को सात विकेट और चटकाने हैं.
ये भी पढ़ें :-
Joe Root : टेस्ट क्रिकेट में 11 साल बाद इस तरह से आउट हुए जो रूट, लायन ने 8वीं बार भेजा पवेलियन, कोसों पीछे छूट गए सचिन और कोहली
Ashes 2023, ENG vs AUS, 4th Day Stumps : रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट, जीत से 174 रन दूर ऑस्ट्रेलिया तो इंग्लैंड को अंतिम दिन चटकाने होंगे 7 विकेट