WTC Points Table : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज (Ashes 2023) सीरीज जहां 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. वहीं दोनों टीमों को इस सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका (WTC Points Table) में बड़ा झटका लगा है. पूरी एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड को जहां 19 अंकों का झटका लगा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को 10 अंकों का नुकसान हुआ है. जिसके साथ ही पूरी एशेज सीरीज से इंग्लैंड ने सिर्फ 9 अंक कमाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 18 अंक जुड़े.
क्यों काटे गए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अंक
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों पर धीमी ओवर गति के लिए अंक काटे गए हैं. जबकि इन दोनों टीमों पर मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है. WTC पॉइंट टेबल के अनुसार एक टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक दिए जाते हैं. जबकि ड्रॉ होने पर चार अंक दिए जाते हैं. इसके साथ ही टीमों को एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी करनी होती है.
इंग्लैंड के कटे अंकों का समझे गणित
इंग्लैंड की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. जबकि दो अंक कटे. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को हार मिली और 45 प्रतिशत मैच फीस कटने के साथ-साथ उनके खाते से 9 अंक काटे गए. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत के साथ 12 अंक हासिल किए. जबकि चौथे टेस्ट मैच में फिर से धीमी गति के जुर्माने के चलते इंग्लैंड पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और मैच बराबरी पर समाप्त होने के चलते जहां चार अंक मिले. वहीं तीन अंक कट भी गए. जबकि 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत से 12 अंक कमाए. लेकिन 25 प्रतिशत का जहां जुर्माना लगा और 5 अंक भी कटे. इस तरह इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 28 अंक कमाए. लेकिन उनके 19 अंक कट भी गए. जिससे इंग्लैंड को सिर्फ 9 अंकों का फायदा हुआ और उनकी टीम 5 टेस्ट मैचों में दो जीत और दो हार और एक ड्रॉ के साथ 15 जीत प्रतिशत लेकर 5वें स्थान पर आ गई है.
ऑस्ट्रेलिया के क्यों कटे 10 अंक ?
ऑस्ट्रेलिया पर नजर डालें तो पहला टेस्ट मैच जीतने से उन्होंने 12 अंक कमाए. इसके बाद दूसरे टेस्ट से भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत से 12 अंक अपने नाम कर डाले. तीसरे टेस्ट मैच में कोई नुकसान नहीं हुआ. चौथा टेस्ट ड्रॉ होने से जहां ऑस्ट्रेलिया को चार अंक मिले. वहीं स्लो ओवर रेट के चलते 50 प्रतिशत मैच फीस कटने के साथ-साथ 10 अंक भी कट गए. इसके बाद 5वां टेस्ट मैच हारने से भी ऑस्ट्रेलिया को कोई नुकसान नहीं हुआ. उनकी टीम ने एशेज में कुल 28 अंक कमाए जबकि 10 गंवाने के साथ 18 अंक अर्जित किए. जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम अब दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ जीत का 30 प्रतिशत लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में 100 जीत प्रतिशत के साथ नंबर एक पर पाकिस्तान तो 66.67 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर टीम इंडिया काबिज है.
ये भी पढ़ें :-