भारत-पाकिस्तान के बीच T20I मैच में किसने बरसाए सबसे अधिक रन, टॉप-5 में नंबर वन पर ये भारतीय जांबाज

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला 14 सितंबर को खेला जाएगा.

SportsTak

SportsTak

भारत और पाकिस्तान के फैंस 1
1/7

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है. इसके लिए दोनों देशों के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में चलते जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के इतिहास में T20I फॉर्मेट में किसने सबसे अधिक रन बनाए.

विराट कोहली 2
2/7

भारत और पाकिस्तान के बीच T20I फॉर्मेट में सबसे अधिक रन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 मैचों में 492 रन बनाए.

रिजवान 3
3/7

विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के रिजवान का नाम शामिल है. रिजवान ने भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों में 228 रन बनाए और दो फिफ्टी भी ठोकी.

शोएब मलिक 4
4/7

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम आता है. मलिक ने भारत के खिलाफ नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 164 रन बनाए और वह तीसरे नंबर पर हैं.

मोहम्मद हफीज 5
5/7

शोएब मलिक के बाद चौथे नंबर पर भी पाकिस्तान के ही मोहम्मद हफीज का नाम शामिल है. हफीज ने भारत के खिलाफ आठ टी20 मैचों में कुल 156 रन बनाए, जिम्सने दो फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल हैं.

युवराज सिंह  6
6/7

वहीं पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम दर्ज है. युवराज ने पाकिस्तान के सामने आठ टी20 मैचों में 155 रन बनाए हैं.

गौतम गंभीर 7
7/7

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर इस लिस्ट में छठे स्थान पर शामिल हैं. गंभीर ने पांच मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 139 रन बनाए हैं. अब वो यंग टीम इंडिया को 14 सितंबर को अपनी कोचिंग से जीत दिलाना चाहेंगे.