Ashes:ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस को टीम से बाहर कर दिया है और स्पिनर टॉड मर्फी को भी फाइनल 12 में शामिल नहीं किया है.
स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
नेसर ने 4 से 7 दिसंबर के बीच गाबा में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच विकेट लिए थे. तीसरे टेस्ट में उनकी जगह पैट कमिंस को मौका मिला, लेकिन चौथे मैच से वह बाहर हैं. चौथे पेसर की जगह के लिए डॉगेट और रिचर्डसन के बीच मुकाबला होगा.पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स अपनी बॉलिंग अटैक तय करने से पहले मेलबर्न की पिच को एक बार और देखना चाहते हैं.
विकेट देखने के बाद फैसला
स्टीव ने गुरुवार को कहा कि हमने 12 खिलाड़ियों को चुना है. हम बस कल विकेट देखना चाहते हैं. हम चार तेज गेंदबाज़ों और बिना किसी स्पिनर के खेलेंगे. पिच पर 10 mm घास है, काफी मुलायम, काफी हरी. यह पिच सीम गेंदबाज़ों को काफी मदद देती हुई लग रही है और पूरे हफ़्ते मौसम भी इसके लिए अच्छा लग रहा है.
ख्वाजा 5वें नंबर पर
स्टीव ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अगर नाथन लायन उपलब्ध होते, तो भी हम शायद यही बात कर रहे होते, इसलिए इसका टॉड की स्किल से कोई लेना-देना नहीं है. स्मिथ चोट की वजह से एडिलेड में तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, लेकिन वह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने के लिए वापस आ गए हैं. स्मिथ की जगह एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में उस्मान ख्वाजा ने नंबर 4 पर बैटिंग की थी और मेलबर्न में वह नंबर 5 पर खेलते हुए दिखेंगे. उनके बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी नंबर 6 पर और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन नंबर 7 पर होंगे.

