Ashes: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गिरे 20 विकेट, इंग्लैंड को 110 रन पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया ने ली 46 रन की बढ़त

Ashes: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गिरे 20 विकेट, इंग्लैंड को 110 रन पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया ने ली 46 रन की बढ़त
स्कॉट बोलैंड (बाएं) और ट्रैविस हेड

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट.

इंग्लैंड की पहली पारी भी 110 रन पर ढेर.

Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे.1901-02 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एशेज टेस्ट के पहले दिन 20 से ज़्यादा विकेट गिरे. दोनों टीमें अपनी पहली पारी में 200 रन तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि बॉक्स‍िंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है और अब उसकी कोशि‍श पहली पारी की अपनी गलतियों को सुधारते हुए इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने की होगी. स्टंप होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड 29.5 ओवर में 110 रन पर ढेर

इंग्लैंड टीम को देखकर लगा कि वह सम्मान बचाने के इरादे से उतरे हैं, मगर जब इंग्लिश टीम बैटिंग के लिए उतरी तो उसकी हालत और खराब हो गई. वो तो 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाई और पूरी टीम 29.5 ओवर में 110 रन पर ही ढेर हो गई. इंगलैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज को दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए.

हेड के साथ बोलैंड ने की ओपनिंग

माइकल नेसर ने 45 रन पर चार विकेट और स्कॉट बोलैंड ने 30 रन पर तीन विकेट लिए. स्टंप होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी के लिए आई. ट्रेविस हेड के साथ नाइटवॉचमैन स्कॉट बोलैंड ने ओपनिंग की. बोलैंड स्टंप होने तक क्रीज पर टिके रहे और सभी छक गेंदों का सामना किया और चार रन बनाए.