जो रूट ने सोमवार 5 जनवरी को 2025-26 एशेज सीरीज़ के चल रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शतक ठोककर इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया में यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रूट का इस साल का यह पहला इंटरनेशनल शतक उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक भी है और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के शतकों की बराबरी कर ली है.
सचिन से 10 शतक दूर रूट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा सेंचुरी बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 1989 से 2013 तक भारत के लिए 200 टेस्ट खेले और 51 सेंचुरी लगाईं. रूट उनके रिकॉर्ड की बराबरी से 10 शतक दूर हैं. सचिन के बाद साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने अपने 166 मैचों के टेस्ट करियर में 45 शतक लगाए.
एशेज में इंग्लैंड के चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
रूट 242 गेंदों में 160 रन बनाकर आउट हुए. वह माइकल नेसर की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे. अपनी पारी में रूट ने 15 चौके लगाए. वह दिग्गज हर्बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़कर एशेज में इंग्लैंड के चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लिश टीम के लिए एशेज में रूट से ज़्यादा रन सिर्फ जैक हॉब्स (3636), डेविड गोवर (3037) और वॉली हैमंड (2852) के नाम है.इंग्लैंड ने रूट के दम पर सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 384 रन बनाए. रूट के अलावा हैरी ब्रूक ने 84 रन का योगदान दिया. वहीं जैमी स्मिथ ने 46 रन बनाए.

