Ashes : एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. उनके कप्तान पैट कमिंस की जहां इंजरी से वापसी हुई, वहीं अभी तक कप्तानी करते हुए दो मैच जिताने वाले स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए. इसके चलते पर्थ टेस्ट मैच के बाद से इंजर्ड चल रहे उस्मान ख्वाजा को अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए एक और बड़ा मौका मिला है.
स्मिथ की जगह किसे मिला मौका ?
वहीं पर्थ टेस्ट मैच की सिर्फ पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने के बाद बैक समस्या से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा कुछ दिन पहले ही पूरी तरह फिट हो गए थे. हालांकि, माना जा रहा था कि ख्वाजा को शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिले. मगर स्मिथ के बाहर होने के बाद ख्वाजा को तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में अपने करियर को बचाने का मौका मिल गया.
ख्वाजा का करियर
38 साल के ख्वाजा की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 85 टेस्ट मैचों में 6055 रन बनाए हैं, जबकि उनके नाम 16 टेस्ट शतक दर्ज हैं. अगर ख्वाजा इस सीरीज़ में खुद को साबित नहीं कर पाए, तो उनका टेस्ट करियर भी समाप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-

