Ashes 2025-26: पैट कमिंस के बाहर होने के बाद यह स्‍टार बल्‍लेबाज बना ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का कप्‍तान

Ashes 2025-26: पैट कमिंस के बाहर होने के बाद यह स्‍टार बल्‍लेबाज बना ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का कप्‍तान

Story Highlights:

पैट कमिंस एशेज सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे.

स्‍टीव स्मिथ ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी करेंगे.

ऑस्‍ट्रेलिया के नियमित कप्‍तान पैट कमिंस एशेज सीरीज के ओपनिंग मैच से बाहर हो गए हैं. बैक इंजरी के कारण वह 21 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्‍ट से बाहर हुए. उनकी गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्‍ट में स्‍टीव स्मिथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी करेंगे.

40 टेस्ट मैचों में कप्‍तानी

स्मिथ की कप्‍तानी की बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में 40 टेस्ट मैचों में देश का नेतृत्व किया है. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान के रूप में पिछली बार इसी साल फरवरी में श्रीलंका में 2-0 की सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. टेस्ट कप्तान के रूप में स्मिथ का बल्ले से औसत भी लगभग 70 का है, जो कप्तानी ना करने पर उनके 50 के औसत से काफी ज़्यादा है. 

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. बोलैंड का घरेलू मैदान पर गेंदबाजी औसत 12.63 है और उन्होंने 2021-22 मेलबर्न टेस्ट में दूसरी पारी में 7 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था. 

ऑस्‍ट्रेलिया का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ होने के बाद बरकरार रखी. उन्होंने 2021-22 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-0 से हराया. कमिंस 18 की औसत से 21 विकेट लेकर टॉप गेंदबाज थे.2010-11 की सीरीज़ 3-1 से जीती थी. 2002-03 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एकमात्र एशेज है जिसमें इंग्लैंड ने एक भी टेस्ट जीता है.