अय्यर की फिटनेस पर बड़ी अपडेट, बल्लेबाज की दो महीने बाद होगी सबसे जरूरी जांच
मिचेल स्टार्क के नाम रिकॉर्ड
58 रन पर सात विकेट स्टार्क के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले उनका टेस्ट में शानदार प्रदर्शन वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्स्टन टेस्ट में 9 रन पर छह विकेट था, जो इसी साल आया है. यह पर्थ स्टेडियम में भी बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. 21वीं सदी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज टेस्ट में घरेलू मैदान पर दूसरी बार 7 विकेट लेने का कारनामा किया गया.
तीसरी सबसे छोटी पारी
इंग्लैंड ने पहली पारी में 197 गेंदें खेली, जो 123 साल में पहली बार गेंदों के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एशेज टेस्ट की सबसे छोटी पहली पारी है. इससे पहले 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 193 गेंदे और 1887 में इंग्लैंड ने सिडनी में 143 गेंदें खेली थी.

