Ashes: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड को कूटा, शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में दिलाई 356 रन की जबरदस्त बढ़त

Ashes: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड को कूटा, शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में दिलाई 356 रन की जबरदस्त बढ़त
ट्रेविस हेड

Story Highlights:

ट्रेविस हेड ने नॉटआउट 142 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं

Ashes: ट्रेविस हेड ने घरेलू मैदान एडिलेड ओवल पर लगातार चौथे टेस्ट में शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के ख‍िलाफ 356 रन की जबरदस्त बढ़त दिला दी है. ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 271 रन बनाकर कुल 356 रन की बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. हेड 142 रन बनाकर नॉटआउट हैं. वहीं दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर उनके साथ टिके हुए हैं.

पांच पारियों में दूसरा शतक

पर्थ में पारी का आगाज करने के लिए भेजे जाने के बाद से पांच पारियों में उनका दूसरा शतक था. पर्थ में उनकी मैच जिताने वाली पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से जीत दिलाई थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय हेड 142 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कैरी (52) के साथ 122 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. ब्रुक ने इससे पहले जोश टोंग की गेंदबाजी पर मार्नस लाबुशेन (13) और कैमरन ग्रीन (सात) का स्लिप में शानदार कैच लपका था लेकिन हेड का कैच टपकाना टीम के लिए महंगा साबित हुआ.

286 रन पर आउट

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले दिन की शुरुआती सत्र में इंग्लैंड को 286 रनों पर आउट करने के बाद दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी से मजबूत बढ़त बना ली. बेन स्टोक्स ने सुबह के सत्र में जोफ्रा आर्चर के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 106 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड के एशेज अभियान में जान फूंकने की कोशिश की. इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त 85 रन तक सिमट गयी. यह एडिलेड में इंग्लैंड के लिए नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. मिचेल स्टार्क की गेंद पर 83 रन पर बोल्ड होने के बाद स्टोक्स निराशा में खुद को कोसते हुए मैदान से बाहर निकले. उन्होंने 198 गेंद की पारी में संयमित पारी में आठ चौके लगाये जबकि आर्चर ने 51 रन का योगदान दिया.

हेड ने संभाला

ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले ब्रायडन कार्स की गेंद पर जेक वेदरल्ड (एक) का विकेट गंवाया. वेदरल्ड ने मैदानी अंपायर के पगबाधा के फैसले का खिलाफ रिव्यू का सहारा लिया होता तो वह आउट होने से बच जाते. लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 17 रन था. दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 102 रन जोड़ते हुए मार्नस लाबुशेन (13) का विकेट गंवाया, जबकि टी ब्रेक के बाद उस्मान ख्वाजा (40) ने तीसरे विकेट के लिए हेड के साथ 86 रन की साझेदारी के साथ मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत बनाये रखी. पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे ग्रीन दूसरी पारी में प्रभावित नहीं कर सके और सात रन बनाकर आउट हुए.

बुमराह न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज,वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला