AUS vs ENG : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, जानें क्या किया बदलाव ?

AUS vs ENG : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, जानें क्या किया बदलाव ?
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Story Highlights:

AUS vs ENG : एशेज सीरीज 2026 का आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में

AUS vs ENG : इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए Playing 12 का ऐलान किया

AUS vs ENG : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुकी है. सिडनी के मैदान में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच चार जनवरी से खेला जाना है. इसके लिए इंग्लैंड ने अभी से प्लेइंग इलेवन नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों की सेलेक्टड टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें इंजरी के चलते गस एटकिंसन जगह नहीं बना सके हैं और उनकी जगह मैथ्यू पॉट्स को शामिल किया गया है.

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

पैट कमिंस क्यों नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट ?

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही एशेज सीरीज जीत चुकी है तो उसने चौथे टेस्ट के बाद अंतिम टेस्ट के लिए भी प्रमुख कप्तान पैट कमिंस को दूर रखा. क्योंकि कमिंस अगले माह भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते नजर आएंगे. इसके चलते उनको रेस्ट दिया गया है और उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते नजर आएंगे. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमिंस सिर्फ तीसरा टेस्ट खेले और उसमें ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ 3-0 से एशेज सीरीज पर कब्जा जमा लिया तो कमिंस को ब्रेक पर भेज दिया गया है.

सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing 12 :- बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग.

शुभमन गिल के साथी की पसली मे हुई इंजरी, जानिए कितने समय तक रहेगा बाहर ?