एशेज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसका नतीजा ये रहा कि एक समय पहली पारी पर पकड़ बना चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए जो रूट रास्ते का कांटा बने और शतक ठोक दिया. लेकिन दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंग्लैंड पर पूरी तरह हावी रहे और पहले दिन 6 विकेट उन्होंने अपने नाम किया. लेकिन कंगारू इंग्लैंड को ऑलआउट नहीं कर पाए. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट गंवा 325 रन बना लिए हैं.
क्रॉली 93 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 चौके लगाए. इसके बाद और कोई बैटर क्रीज पर जम नहीं पाया. एक छोर से जो रूट खड़े थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. हैरी ब्रूक ने 31, बेन स्टोक्स ने 19, विल जैक्स ने 19 और फिलहाल क्रीज पर जोफ्रा आर्चर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रूट का 40वां शतक
बता दें को जो रूट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 30 टेस्ट पारियां खेली थीं लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल पाया था. ऐसे में इस बार रूट ने कमाल कर दिया और पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शतक ठोका है. रूट ने 181 गेंदों पर शतक पूरा किया. रूट अभी भी क्रीज पर हैं. ऐसे में देखना होगा कि दूसरे दिन वो और कितने समय तक बैटिंग कर पाते हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए. वहीं माइकल नेसर ने 1, स्कॉट बोलैंड ने 1 विकेट अपने नाम किए.

