Ashes Series : इंग्लैंड की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज जारी है. इसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए एक बड़ा झटका लगा. टीम को उम्मीद थी कि उनके कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट होकर वापस आ जाएंगे मगर कमिंस जगह नहीं बना सके और वह ब्रिसबेन टेस्ट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
पैट कमिंस की कब तक होगी वापसी ?
पैट कमिंस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने पहले ही बताया है कि वो इस सीरीज के अंत के कुछ मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कमिंस इन दिनों न्यू साउथ वेल्स मे जमकर अभ्यास करने में जुटे हुए हैं. जबकि वो टीम के साथ ब्रिसबेन भी ट्रैवल करेंगे लेकिन मैच फिट होने में अभी उनको और समय है.
पिंक बॉल से कब होगा दूसरा टेस्ट मैच ?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन यानि गाबा के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए इंग्लैंड की टीम जहां पहले ही पहुंच चुकी है और एक अभ्यास मैच भी खेलेगी. वहीं सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पिंक बॉल से खेले जानें वाले डे नाइट टेस्ट में भी जीत दर्ज करके सीरीज जीत की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. ये टेस्ट मैच चार दिसंबर से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए चुने 14 खिलाड़ी :- स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेब्स्टर.

