पैट कमिंस अगर एशेज से पहले नहीं हुए फिट तो कौन होगा ऑस्‍ट्रेलिया का कप्‍तान? चीफ सेलेक्‍टर ने नाम का कर दिया खुलासा

पैट कमिंस अगर एशेज से पहले नहीं हुए फिट तो कौन होगा ऑस्‍ट्रेलिया का कप्‍तान? चीफ सेलेक्‍टर ने नाम का कर दिया खुलासा

Story Highlights:

पैट कमिंस चोट से जूझ रहे हैं.

वह जुलाई के बाद से मैदान से दूर हैं.

ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के चीफ जॉर्ज बेली ने पुष्टि कर है कि अगर नियमित कप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज 2025-2026 से पहले कमर की चोट से उबर नहीं पाते हैं तो स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे. कमिंस चोट के कारण भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हैं. 

पैट कमिंस नहीं खेल पाते हैं तो स्‍टीव स्मिथ कप्तान होंगे. यह रणनीति हमारे लिये पहले भी कारगर रही है. 

स्मिथ इस सप्ताह न्यूयॉर्क से ऑस्ट्रेलिया लौट आये हैं और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के हेड ऑफिस पर अभ्यास शुरू कर दिया है. वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में ब्रिस्‍बेन और सिडनी में अगले दो मैचों में न्यू साउथवेल्स के लिये खेलेंगे. 


पैट कमिंस किस चोट से परेशान चल रहे हैं ?


कमिंस बैक स्ट्रेस की इंजरी से जूझ रहे हैं और वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. ताजा स्कैन से पता चला कि उनके स्ट्रेस वाला हिस्सा ठीक हो रहा है लेकिन वह अभी तक पूरी तरह दोबारा गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हो सकेंगे.


पैट कमिंस कितने समय से क्रिकेट से दूर हैं?

पैट कमिंस इसी साल घर में जुलाई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे और वह उसके बाद से ही मैदान से दूर हैं. वह इसके बाद ना तो घर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेले और ना ही भारत के खिलाफ भी वनडे सीरीज के लिए वह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा हैं.