'कमजोरों के लिए नहीं है ऑस्ट्रेलिया', दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को मिली पटखनी तो कप्तान बेन स्टोक्स ने दे दिया बड़ा बयान

'कमजोरों के लिए नहीं है ऑस्ट्रेलिया', दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को मिली पटखनी तो कप्तान बेन स्टोक्स ने दे दिया बड़ा बयान
हार के बाद स्टीव और बेन स्टोक्स

Story Highlights:

बेन स्टोक्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कमजोर लोगों के लिए नहीं है

स्टोक्स ने कहा कि हमारी टीम कमजोर नहीं हैं

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज के दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच गाबा के मैदान पर ये मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा शुरुआत से ही हावी रही. इंग्लैंड की टीम पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन ठोके थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 511 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम फ्लॉप रही और 241 रन पर ढेर हो गई. इससे ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 65 रन का टारगेट मिला. इसका नतीजा ये रहा कि, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा 69 रन बना लिए और 8 विकेट से जीत लिया.

हमें अगले तीनों मैच जीतने होंगे: बेन स्टोक्स

इंग्लैंड पहले भी ऐशेज में 0-2 से पीछे हो चुका है, इसलिए स्टोक्स को पूरा यकीन है कि टीम को पता है आगे क्या करना है. “मैं उस ड्रेसिंग रूम पर पूरा भरोसा करता हूं. खिलाड़ी हों, कोचिंग स्टाफ हों या सपोर्ट स्टाफ. सब पर विश्वास है. अब हमारे पास और कोई रास्ता भी नहीं है. अगले तीनों मैच जीतने ही होंगे.” “पहले भी 0-2 से पीछे हुए हैं, इसलिए पता है क्या करना है. हम जंग से भागने वाले नहीं हैं. हां, पहले दो मैचों में कहां गलती हुई, ये जल्दी से जल्दी सुधारना होगा अगर हमें ये ऐशेज वापस इंग्लैंड ले जाना है.”

स्टोक्स को सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि जब टीम अच्छी स्थिति में होती है, तभी बाजी हाथ से निकल जाती है. “जब मैच कांटे का होता है, छोटे-छोटे पलों में हम दबाव नहीं झेल पाते. कभी खेल को कंट्रोल में लाते हैं, फिर छोड़ देते हैं. इस हफ्ते भी यही हुआ. हमारे पास इतने अच्छे खिलाड़ी हैं, फिर भी ऐसा होना बहुत निराश करता है.” “अब हमें उन पलों के बारे में गहराई से सोचना होगा. मानसिक रूप से क्या ले जा रहे हैं, ये देखना होगा और जरूरत पड़ने पर थोड़ा और लड़ना सीखना होगा.”

अब इंग्लैंड की नजरें 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट पर हैं.