ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज के बीच में दो खिलाड़ियों को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया. मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के दो दिन में खत्म होने के बाद जॉश इंग्लिस और ब्यू वेबस्टर को रिलीज किया गया. ये दोनों अब बिग बैश लीग में खेलेंगे. हालांकि सिडनी टेस्ट से पहले दोनों फिर से ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से जुड़ जाएंगे हैं. दोनों एक-एक मैच खेलेंगे.
जॉश इंग्लिस पर्थ स्कॉर्चर्स का हिस्सा हैं और वे 30 दिसंबर को सिडनी थंडर के खिलाफ खेलेंगे. ब्यू वेबस्टर होबार्ट हरिकेंस के साथ हैं. वे 29 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स से मैच का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद ये दोनों 4 जनवरी से सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट से पहले फिर स्क्वॉड का हिस्सा बन जाएंगे.
इंग्लिस ने खेले दो एशेज टेस्ट, वेबस्टर को नहीं मिला मौका
इंग्लिस ने एशेज सीरीज के दो टेस्ट खेलेंगे. वे ब्रिस्बेन और एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में थे. हालांकि कुछ कमाल नहीं कर पाए. मेलबर्न के लिए जब सेलेक्टर्स ने उस्मान ख्वाजा को बरकरार रखा तब इंग्लिस को बाहर बैठना पड़ा. वहीं वेबस्टर को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला. सिडनी में कैमरन ग्रीन की जगह लेने के लिए उन्हें दावेदार माना जा रहा है. ग्रीन अभी फॉर्म से जूझ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी लेकिन मेलबर्न में उसे दो दिन के अंदर हार मिली. इस नतीजे से इंग्लैंड ने 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता.
जो खिलाड़ी लेने वाला था संन्यास, उसी ने इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में दिलाई जीत

