क्रिकेट से दूर होने पर मजबूर हुए पैट कमिंस का वापसी पर विस्‍फोटक बयान, बोले- मैं तब तक टेस्‍ट नहीं खेलूंगा, जब तक कि मुझे...

क्रिकेट से दूर होने पर मजबूर हुए पैट कमिंस का वापसी पर विस्‍फोटक बयान, बोले- मैं तब तक टेस्‍ट नहीं खेलूंगा, जब तक कि मुझे...

Story Highlights:

कमर की चोट से जूझ रहे हैं पैट कमिंस.

भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे सीमित ओवरों की सीरीज.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस चोट की वजह से क्रिकेट से इस समय दूर हैं, मगर वह एशेज सीरीज खेलना चाहते हैं और इसके लिए जो भी जरूरी होगा, वो करने के लिए तैयार हैं. कमिंस कमर की चोट से जूझ रहे हैं, जो उन्हें शायद जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान काम के अधिक बोझ के कारण लगी थी. कमिंस न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और एशेज से पहले शेफील्ड शील्ड मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. इस 32 साल के तेज गेंदबाज को हालांकि उम्मीद है कि वह 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले ओपनिंग टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

मैं तब तक टेस्ट मैच में नहीं उतरूंगा, जब तक कि मुझे यह नहीं लगे कि मैं टेस्ट मैच को खत्म कर सकता हूं.

 

 

उन्होंने कहा-

लेकिन जब आप 18 या 19 साल के होते हैं तो आप सोचते हैं कि मैं अपने रिहैबिलिटेशन को परफेक्ट बनाऊंगा, फिर चाहे इसके लिए अतिरिक्त छह महीने लग जाएं. जबकि मैं इस सोच के साथ खुश हूं कि यह एशेज सीरीज है और इसमें खेलने के लिए जो भी जरूरी होगा मैं वह करूंगा.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की अहमियत की ओर इशारा करते हुए कमिंस ने कहा-

लेकिन अंत में अगर आप शत प्रतिशत फिट नहीं होते और अगले साल आपको थोड़े ब्रेक की जरूरत होती है तो फिर एक और एशेज होगी.

मेडिकल स्कैन में कमिंस की कमर में चोट का खुलासा हुआ है और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के हफ्तों बाद भी यह दिग्गज इससे परेशान है. कमिंस ने कहा कि विशेषज्ञ एक महीने में उनकी चोट का फिर से आकलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर वह शेफील्ड शील्ड के मुकाबलों में नहीं खेलते हैं तो भी उन्हें एशेज की तैयारी के लिए काफी कम समय की जरूरत होगी और वह यह जोखिम उठाने को तैयार हैं. कमिंस ने जून में लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में चार दिन में 35.1 ओवर गेंदबाजी की थी.