ऑस्ट्रेलिया के मीडियम पेसर ब्यू वेबस्टर एशेज के 5वें टेस्ट के चौथे दिन मीडियम पेसर से स्पिनर बन गए. इस दौरान उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम कर लिए. वेबस्टर तस्मानिया से आते हैं. ऐसे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड उन्हें टॉड मर्फी की जगह टीम में रखा गया है. ऐसे में वेबस्टर ने सबसे पहले हैरी ब्रूक को अपनी जाल में फंसाया जब उन्होंने 52वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें आउट किया. इसके दो गेंद बाद उन्होंने विल जैक्स को आउट किया. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जैक्स कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे और दो बॉल डक आउट हो गए.
अपने प्रदर्शन पर क्या बोले वेबस्टर?
वेबस्टर ने कहा कि, मुझे पता नहीं था कि मैं स्पिन से इस तरह कमाल कर पाऊंगा. लेकिन मैंने 51 रन देकर 3 विकेट लिए. ऐसा ही मैं प्रदर्शन करना चाहता हूं. ऑस्ट्रेलिया ने स्पेशलिस्ट स्पिनर खिलाने का प्लान किया. लेकिन वेबस्टर ने कहा कि पिच ने स्पिनर्स की मदद करनी शुरू कर दी. बता दें कि पिच पर स्टार्क के कदमों के निशान थे. लेकिन उससे टीम ने फायदा उठाया. मैं सिर्फ अपनी बेस्ट गेंदबाजी कर रहा था.
बेथेल ने बनाए 100
बता दें कि इंग्लैंड की ओर से जैकब बेथेल ने अपना पहला टेस्ट शतक ठोका. बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड ने 119 रन की लीड हासिल कर ली है. इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट गंवा 302 रन बना लिए हैं. बेथेल ने 232 गेंदों पर 142 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके लगाए. हैरी ब्रूक ने 42 और बेन डकेट ने 42 रन ठोके.

