इंग्लैंड के टेस्ट ओपनर बेन डकेट का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. ये 78 सेकेंड का क्लिप है, जिसमें डकेट नशे में धुत लग रहे हैं, बातें लड़खड़ा रही हैं और वो लोगों से घर पहुंचने में मदद मांग रहे हैं. अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
टीम पर दारू पीने का आरोप
ये वीडियो उस समय सामने आया है जब आरोप लग रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाड़ी 2025-26 एशेज के दूसरे टेस्ट हारने के बाद क्वींसलैंड के अमीर रिजॉर्ट टाउन नूसा में पार्टी कर रहे थे. ये छुट्टी पहले से प्लान थी क्योंकि मैचों के बीच बड़ा गैप था, लेकिन इंग्लैंड बार-बार इसे सिर्फ ब्रेक बता रहा है. ईसीबी नेने वीडियो पर कहा, “हमें सोशल मीडिया कंटेंट की जानकारी है. हम खिलाड़ियों से ऊंची उम्मीदें रखते हैं, ये मानते हुए कि वो अक्सर काफी निगरानी में रहते हैं. हमारे पास पहले से प्रोसेस हैं जो उम्मीदों से नीचे व्यवहार पर फॉलो किए जाते हैं. हम जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों की मदद भी करते हैं. अभी हम सच्चाई का पता लगा रहे हैं, इसलिए ज्यादा कमेंट नहीं करेंगे.”
बोर्ड के लिए ये और शर्मिंदगी वाली बात है क्योंकि ये वीडियो टीम डायरेक्टर रॉब की के उस बयान के ठीक बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि नूसा में उनके खिलाड़ी बहुत अच्छे से पेश आए थे. रॉब की ने बताया था कि, “अगर ऐसी बातें हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने ज्यादा पी और पार्टी की, तो हम जरूर जांच करेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए ज्यादा शराब पीना कुछ भी हो, मैं उम्मीद नहीं करता और ये देखना हमारी जिम्मेदारी है. लेकिन जो मैंने अब तक सुना है, वो बहुत अच्छे से व्यवहार कर रहे थे.”
ये वीडियो इस सीरीज में इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा सकता है. वो पहले ही 3-0 से पीछे हैं और टूर पर ऑफ-फील्ड व्यवहार को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं.

