बददिमाग और स्टुपिड... ऑस्ट्रेलिया से हारते ही अपनी ही टीम पर बरसा यह दिग्गज, स्टोक्स को लगाई झाड़

बददिमाग और स्टुपिड... ऑस्ट्रेलिया से हारते ही अपनी ही टीम पर बरसा यह दिग्गज, स्टोक्स को लगाई झाड़
बेन स्टोक्स, जो रूट और हैरी ब्रूक

Story Highlights:

जेफरी बॉयकॉट इंग्लैंड टीम पर भड़के हैं

उन्होंने कहा कि ये हार ओवरकॉन्फिडेंस से मिली है

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेफरी बॉयकॉट ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जमकर क्लास लगाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज के पहले टेस्ट में करारी हार के बाद उन्होंने बेन स्टोक्स पर सवाल उठाए हैं. एशेज का पहला मैच पर्थ के मैदान पर सिर्फ 2 दिन के भीतर खत्म हो गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया. बॉयकॉट ने टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि, मैं इस स्टुपिड इंग्लैंड टीम को और ज्यादा सीरियस नहीं ले सकता.

इंग्लैंड ने बददिमाग बैटिंग की

बॉयकॉट ने आगे कहा कि, ये सिंपल है. बददिमाग बैटिंग और बॉलिंग की वजह से इंग्लैंड को ये हार मिली. तेज और लो स्कोरिंग वाली पिच पर आपने 40 रन की लीड ली. जब बेन डकेट और ओली पोप खेल रहे थे तब 100 रन पर 1 विकेट था. लेकिन इस इंग्लैंड टीम के साथ पलक झपकते ही कुछ भी हो सकता है.

उन्होंने कहा कि, बैजबॉल, खराब फैसले और ओवरकॉन्फिडेंस कारण है इस हार का. इसी की वजह से अब मैच जीतना मुश्किल हो रहा है. खासकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.

बता दें कि, टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे. दूसरे दिन 13 विकेट. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में ढेर हो गई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 205 रन का लक्ष्य मिला. ट्रेविस हेड ने फिर वो बैटिंग की जिसे देख इंग्लैंड की पूरी टीम बैकफुट पर चली गई. इस बैटर ने सिर्फ 83 गेंदों पर 123 रन ठोक इंग्लैंड की झोली में जीत डाल दी. मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक ठोका. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.