इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम को चेतावनी दी है. एशेज में हार के बाद अब उनकी हेड कोच की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड यहां मैक्कलम को लेकर बदलाव कर सकता है. वहीं टीम का वातावरण भी बदला जा सकता है. इसके अलावा ये भी तय किया जाएगा कि वो आगे के लिए रोल में रहेंगे या नहीं.
रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि, स्टोक्स कप्तान के तौर पर बने रहेंगे लेकिन मैक्कलम पर सबसे ज्यादा खतरा है.
सिडनी टेस्ट से पहले क्या बोले थे स्टोक्स
बता दें कि बेन स्टोक्स ने सिडनी टेस्ट से पहले कहा था कि, इसमें बिल्कुल भी दो राय नहीं कि मैं और ब्रेंडन ही भविष्य में टीम को आगे ले जाने के लिए सही लोग हैं. मैंने उनके साथ काफी समय गुजारा है और एंजॉय किया है. मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि हम जिस टीम को यहां तक लेकर आए हैं, कोई और इसे और ऊपर ले जा सकेगा. हमें पता है कि कुछ चीजें खराब रही हैं लेकिन हम उसपर काम कर रहे हैं.
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए ये दौरा भुलाने वाला रहा. मैक्कलम और रॉब की ने माना कि टीम ने एशेज के लिए ज्यादा तैयारी नहीं की थी. बता दें कि मैक्कलम व्हाइट बॉल कोच भी हैं. और अब ऐसा लग रहा है कि वो साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक इस रोल में नजर आएंगे.

