क्या इंग्लैंड क्रिकेट को हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम को हटा देना चाहिए? जानें जो रूट ने क्या कहा

क्या इंग्लैंड क्रिकेट को हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम को हटा देना चाहिए? जानें जो रूट ने क्या कहा
ड्रेसिंग रूम से बाहर आते ब्रेंडन मैक्कलम (photo: getty)

Story Highlights:

जो रूट ने मैक्कलम और रॉब की का सपोर्ट किया है

रूट ने कहा कि खिलाड़ी दोनों के साथ हैं

इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने ब्रेंडन मैक्कलम और रॉब की की जोड़ी का पूरी तरह सपोर्ट किया. उन्होंने इन दोनों को शानदार बताते हुए कहा कि इनकी वजह से खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहतर हुआ है और पूरी टीम भी आगे बढ़ी है.

दोनों अच्छा कर रहे हैं: रूट

रूट ने कहा, “खिलाड़ियों के नजरिए से हम मैनेजमेंट के साथ पूरी तरह हैं. वे दोनों बेहतरीन रहे हैं. आज की टीम को देखो और चार साल पहले जब मैं कप्तान था तब की टीम को याद करो. हर एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत रिकॉर्ड बेहतर हुआ है. पूरी टीम भी आगे बढ़ी है. इतनी मेहनत और अच्छे काम के बाद बदलाव करना मूर्खता होगी.”

चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले दबाव चरम पर था. दूसरा और तीसरा मैच के बीच खिलाड़ियों की छुट्टी की खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिससे सबकी नजर उन पर और ज्यादा थी. लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चार विकेट से जीत दर्ज करके दस साल से ज्यादा समय बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत हासिल की और सीरीज 3-1 हो गई. इससे थोड़ी राहत जरूर मिली, हालांकि रूट को यह जीत भी अजीब लग रही थी.

पूर्व कप्तान ने कहा, “यह थोड़ा अजीब सा लग रहा है. सीरीज हार चुके हैं, इससे बहुत निराशा है, लेकिन यहां सही नतीजा निकालना बहुत जरूरी था. अगले मैच के लिए यह अच्छी शुरुआत है.” उन्होंने आगे कहा, “बेशक, कोई भी सीरीज हारना बहुत निराश करने वाला होता है. हर बार मैदान पर उतरते वक्त हम पूरी कोशिश करते हैं कि जीत हमारी हो. मैं यहां आकर एक और एशेज सीरीज नहीं हारना चाहता था. लेकिन कभी-कभी आप अच्छी टीम से खेलते हो, थोड़ी गलतियां हो जाती हैं और मजबूत विरोधी आपको सजा देता है. ऐसा ही उन मैचों में हुआ. फिर भी, सबसे जरूरी था कि हम अच्छा जवाब दें. इस हफ्ते जब मौका मिला, तो हमने उसे भुनाया.”