ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172 रन पर ढेर होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने हताश टीम में ऐसे फूंकी नई जान, साथी खिलाड़ी का खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172 रन पर ढेर होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने हताश टीम में ऐसे फूंकी नई जान, साथी खिलाड़ी का खुलासा
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Story Highlights:

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल कर दिया है

इंग्लैंड की टीम ने 172 रन पर ढेर होने के बाद धांसू वापसी की

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच धमाकेदार टक्कर हो रही है. इस बीच पहली पारी में मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी की बदौल ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 172 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में बेन स्टोक्स की टीम ने कैसे वापसी की और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया. टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडेन कार्स ने अब खुलासा किया है कि कैसे बेन स्टोक्स ने पूरी टीम का हौंसला बढ़ाया.

स्टोक्स में हैं जोश: कार्स

कार्स ने कहा कि स्टोक्स की एनर्जी और पॉजिटिव सोच कमाल की थी. वो गेंदबाजों को बार-बार समझाते रहे कि पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी है, इसे पूरा फायदा उठाओ. खास तौर पर गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर ने शुरू से ही दबाव बनाया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज परेशान रहे.

दिन का खेल खत्म होने के बाद कार्स ने बताया, “स्टोक्स हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, जोश से भरे रहते हैं और बातें बहुत साफ-सादी रखते हैं. उन्होंने कहा – ‘जोर से गेंद पिच पर मारो, जितना हो सके निकालो. चाय तक अभी 50 मिनट बाकी हैं.’ गस और जोफ्रा ने जिस तरह शुरुआत की, वो शानदार थी. उसके बाद दोपहर के सेशन में भी हमने दबाव नहीं छोड़ा. हम सब सीम गेंदबाजों ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की और बेन ने हमें बहुत अच्छे से घुमाया.”

स्टोक्स ने लिए 5 विकेट

बेन स्टोक्स खुद भी कमाल कर गए. 43 साल बाद कोई इंग्लैंड कप्तान एशेज टेस्ट में पांच विकेट ले पाया है. स्टोक्स ने सिर्फ 6 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके. ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड, सब उनके शिकार बने. कार्स ने आगे कहा, “उनका स्वभाव और टीम में जोश भरने का तरीका गजब का है. सब उन्हें देखते हैं. हमारे लिए इससे अच्छा लीडर कोई हो नहीं सकता. पिछले ढाई हफ्ते से वो यहीं हैं और जैसे डकी (बेन डकेट) ने कुछ दिन पहले कहा था, वो इस वक्त बीस्ट मोड में हैं. उम्मीद है पूरी सीरीज वो ऐसे ही खेलते रहें.”