इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. वहां उसके लिए न तो मैदान पर कुछ अच्छा हो रहा है और न ही मैदान के बाहर. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान कैफे गए थे और वहां उनके नकद पैसे जेब से गिरने के बाद हवा से बिखर गए. वहां पर मौजूद लोगों ने इंग्लिश खिलाड़ी की मदद की और ढूंढ़-ढूंढ़कर पैसे लौटाए. एक क्रिकेटर राइटर ने इस घटना का उल्लेख किया. इस घटना को क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की बिगड़ी हालत के एक नमूने के तौर पर देखा जा रहा है.
क्रिकेट राइटर कैमरन पॉन्सनबी ने Cricket Et Al नाम की वेबसाइट के लिए अपनी ताजा पोस्ट में कार्स और उनके पैसे गिरने की घटना के बारे में लिखा है. उन्होंने लिखा कि कार्स, हैरी ब्रूक और जैक क्रॉली कुछ खाने-पीने के लिए पर्थ में नदी किनारे एक कैफे में गए थे. इंग्लिश तेज गेंदबाज की जेब में हजारों डॉलर के नोट थे. वे जेब से गिर गए और हवा की वजह से आसपास के इलाके में फैल गए. यह नजारा किसी कार्टून मूवी या सीरीज जैसा था. कई लोगों ने मिलकर इंग्लिश खिलाड़ी के पैसे इकट्ठे किए. इस दौरान औरतों, बच्चों और कुछ पुरुषों ने नोट जुटाए और उन्हें इंग्लिश क्रिकेटर्स को वापस किए.
कैमरन पॉन्सनबी ने आगे लिखा, 'वे (इंग्लिश खिलाड़ी) विनम्र, शर्मिंदा थे लेकिन जो बुरा होना था वह तो हो गया. उनका यह दौरा भी इसी तरह से जा रहा है.'
इंग्लैंड को पहले दो टेस्ट में ंमिली है हार
इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच में से दो टेस्ट गंवा चुकी है. पर्थ में उसे दो दिन के अंदर करारी शिकस्त मिली थी. ब्रिस्बेन में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में भी नतीजा नहीं बदला. चार दिन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. मेजबान ने दोनों टेस्ट ऐसे हालात में जीते हैं जब उसकी बॉलिंग कमजोर थी. पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड अलग-अलग चोटों की वजह से पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए. उस्मान ख्वाजा भी फिट नहीं थे जिससे ट्रेविस हेड ने ओपनिंग की. इससे इतर इंग्लिश टीम पूरी ताकत से खेल रही थी.

