ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्हें चेतावनी दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज खत्म होने के बाद अब इंग्लैंड की टीम एशेज की तैयारियों में जुट गई है. वॉर्नर ने जो रूट को लेकर कहा कि, वो जब भी जोश हेजलवुड के बारे में सोचेंगे तो उन्हें डरावने सपने आएंगे. बता दें कि अक्सर बड़े दौरे से पहले खिलाड़ी एक दूसरे पर हमला बोलते हैं.
बता दें कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, को हेजलवुड ने टेस्ट क्रिकेट में दस बार आउट किया है. उनसे ज्यादा बार केवल पैट कमिंस और भारत के जसप्रीत बुमराह ने रूट को आउट किया है, दोनों ने 11-11 बार. हालांकि, हेजलवुड ने रूट को केवल तीन बार LBW आउट किया है.
रूट ने कोविड के बाद अपने टेस्ट करियर को शानदार बनाया है. वे अब 40 शतकों के क्लब से सिर्फ एक शतक दूर हैं. हाल ही में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उन्होंने नौ पारियों में 537 रन बनाए और टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वॉर्नर ने रूट की तारीफ की लेकिन एक आखिरी तंज कसना नहीं भूले, "जो शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वे ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाना चाहेंगे. ये उनके लिए एक अधूरी ख्वाहिश है."