AUS vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, ऑस्ट्रेलिया ने खिलाया ऑल पेस अटैक, किए 2 बदलाव

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, ऑस्ट्रेलिया ने खिलाया ऑल पेस अटैक, किए 2 बदलाव
स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स

Story Highlights:

इंग्लैंड ने विल जैक्स के रूप में एक स्पिनर खिलाया है.

ऑस्ट्रेलिया ने माइकल नेसर के लिए नाथन लायन को बाहर किया.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन में पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. उसके कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और यह फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. उस्मान ख्वाजा और नाथन लायन की जगह जॉश इंग्लिस और माइकल नेसर को शामिल किया गया. ख्वाजा चोट की वजह से बाहर हो गए तो लायन को कंडीशन के चलते नहीं खिलाया गया. इंग्लैंड ने पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. इसमें एक बदलाव हुआ. मार्क वुड के चोटिल होने पर विल जैक्स को खिलाया गया.

अभी तक के दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की रणनीति एकदम उलट दिखी है. इंग्लिश टीम ने पर्थ में पहले टेस्ट में चार तेज गेंदबाज खिलाए थे. तब ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक स्पिनर था. अब दूसरे टेस्ट में यह स्थिति बदल गई. अब इंग्लैंड के पास जैक्स के रूप में एक स्पिनर हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑल पेस अटैक के साथ उतरी है. उसके पास मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट के साथ ही नेसर भी आ गए. यह तेज गेंदबाज तीन साल बाद टेस्ट खेलता दिखेगा. उन्होंने अभी तक जो दो टेस्ट खेले वे डे नाइट थे. अब तीसरा भी ऐसा ही है.

नेसर और इंग्लिस का कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड

 

नेसर ने अभी तक दो टेस्ट में सात विकेट लिए हैं. वहीं ख्वाजा के बाहर होने से ट्रेविस हेड फिर से ओपनिंग करेंगे. उनकी जगह मिडिल ऑर्डर में इंग्लिस खेलेंगे. यह इस खिलाड़ी का चौथा टेस्ट है. अभी तक तीन टेस्ट में इंग्लिस ने एक शतक से 119 रन बनाए हैं.

कमिंस पर स्मिथ ने क्या अपडेट दी

 

ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने बताया कि पैट कमिंस वापसी के करीब थे. उन्होंने बॉलिंग की थी. लेकिन इस मुकाबले में उन्हें खिलाना जोखिमभरा लगा इस वजह से उन्हें नहीं लिया गया. स्मिथ ने संकेत दिए कि कमिंस तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं.

AUS vs ENG: इंग्लैंड को ब्रिस्बेन में 39 साल से ऑस्ट्रेलिया पर नहीं मिली जीत