पर्थ टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट गिरे तो इंग्लिश गेंदबाज ने लिए मजे, कहा - पैसा वसूल दिन और...

पर्थ टेस्ट के पहले दिन 19 विकेट गिरे तो इंग्लिश गेंदबाज ने लिए मजे, कहा - पैसा वसूल दिन और...
स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद ब्राइडन कार्स

Story Highlights:

Ashes Series : पहले टेस्ट के पहले दिन गिरे 19 विकेट

Ashes Series : मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक सात विकेट चटकाए

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दुनिया की सबसे फेमस एशेज सीरीज का आगाज पर्थ के मैदान से हुआ. इसके पहले दिन पर्थ के मैदान पर गेंदबाजों का बोलबाला रहा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मिलाकर पहली पारी में कुल 19 विकेट गिरे. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 172 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलिया के भी हालात खराब रहे और 9 विकेट पर उनकी टीम सिर्फ 123 रन ही बना सकी. इस तरह 19 विकेट गिरने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने कहा कि लोगों का पैसा वसूल दिन था, इससे ज्यादा क्या चाहिए.

जो भी टेस्ट मैच देखने आया था. उसके लिए क्या शानदार दिन था. सभी फैंस ने 19 विकेट देखकर अपना पैसा वसूल कर लिया. आखिरी सेशन में जिस तरह से बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी की. उनका स्पेल गेम चेंजिंग रहा. पिच में पेस और बाउंस दोनों था, जिससे गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. मैं पूरी ताकत लगाकर विकेट पर निशाना साध रहा था और कुछ ऐसी गेंद रहीं, जिससे मैं काफी खुश भी हूं. दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक (स्टीव स्मिथ) को आउट करना हमेशा अच्छा लगता है.

अपने घर में संकट में कैसे फंसी ऑस्ट्रेलिया ?

इंग्लैंड की टीम एशेज टेस्ट के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसका कोई भी बैटर मिचेल स्टार्क के कहर को नहीं झेल सका. स्टार्क ने सात विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर की तरह नहीं जाने दिया और अंग्रेजों की टीम 172 रन पर ढेर हो गई. स्टार्क ने 58 रन देकर सात विकेट चटकाए तो दो विकेट डेब्यू करने वाले ब्रेंडन डॉगेट ने भी अपने नाम किए. इसके बाद इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट हॉल लिया. जबकि कार्स ने स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा का विकेट चटकाया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक 9 विकेट पर 123 रन बना लिए थे और वह इंग्लैंड से अभी भी 49 रन पीछे है.

ये भी पढ़ें :-