इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. पर्थ से 21 नवंबर से एशेज सीरीज का आगाज हो गया. इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना शेफ साथ में लेकर गई है. वह ऑस्ट्रेलियाई कुक पर भरोसा नहीं कर रही. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शेफ और उसके द्वारा बनाए गए खाने का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें शेफ बताते हैं कि इंग्लिश खिलाड़ी शाम के समय में क्या खाती है.
इंग्लिश टीम की ओर से पोस्ट वीडियो के अनुसार, रॉब नाम के शेफ इंग्लैंड की सीनियर और लॉयंस (ए) टीमों के साथ ऑस्ट्रेलिया गए. वे बताते हैं कि अगले कुछ सप्ताह तक वे टीम के साथ रहेंगे और उनके लिए खाना तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि शाम के नाश्ते में कार्बोहाइड्रेट रखते हैं. इसके लिए पास्ता तैयार किया जाता है. इसके अलावा आलू, कद्दू, पुर्तगाली चिकन और मछली तैयार रखी जाती है. अभी दोनों टीम में कुल 69 लोग हैं और उनके लिए खाना बनाया गया है. इनके अलावा अंपायर और स्कोरर भी हैं.
बनाना ब्रेड, ग्रीक योगर्ट और फल भी मेन्यू का हिस्सा
इंग्लिश टीम के शेफ ने कहा कि जब वह यहां आए थे तो 1400 प्लेट लेकर आए थे और उनमें से 125 बची हैं. वे खिलाड़ियों के लिए बनाना ब्रेड बनाते हैं और इसके साथ ग्रीक योगर्ट रखते हैं. वे रोजाना इस तरह की 70 से 80 ब्रेड तैयार करते हैं. इसके अलावा 60-70 केले और फल भी रहते हैं. ट्रेनिंग वाले दिन वे दो घंटे पहले पहुंच जाते हैं. रोजाना कम से कम दो किलो चीज, दो किलो चिकन, दो किलो मीट रहता है और इससे सैंडविच तैयार की जाती है.
इंग्लिश टीम के शेफ 12 घंटे करते हैं काम
रॉब ने बताया कि वे सुबह छह बजे घर से निकलते हैं और सात बजे तक काम पर पहुंच जाते हैं. सुबह नौ बजे तक उनके पास मछली आ जाती है. दिन के 12 घंटे उनके इस काम में चले जाते हैं. इस वजह से खेल देखने का समय नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि वह खुद भी क्रिकेट खेलते हैं और एक लोकल क्लब से जुड़े हुए हैं.

